देहरादून: उत्तराखंड के 7 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक (Medal for Meritorious Service) से नवाजा जाएगा. स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पदक देकर सम्मानित करेंगी. वहीं, उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी.
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा #स्वतंत्रता_दिवस 2024 के अवसर पर #UttarakhandPolice के 07 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिये पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
श्री अभिनव कुमार, DGP महोदय एवं उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से सभी पदक विजेताओं को बधाई। pic.twitter.com/L4DguXdTb4
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 14, 2024
उत्तराखंड पुलिस के 7 पुलिस अफसर और कर्मचारियों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक: दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. जिसमें अग्निशमन एवं आपात सेवा के पुलिस महानिरीक्षक नीरू गर्ग, पुलिस दूरसंचार के उप महानिरीक्षक जगत राम, जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल समेत अन्य पुलिस अफसर और जवान शामिल हैं.
वहीं, उत्तराखंड पुलिस के 7 पुलिस अफसरों और कर्मियों के सराहनीय सेवा पदक मिलने पर महकमे में खुशी की लहर है. जिस पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस परिवार की ओर से सभी पदक विजेताओं को बधाई दी है. इसके साथ ही प्रदेशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तराखंड की अहम भूमिका रही है. आज हम न केवल अपने स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हैं. बल्कि, ये भी संकल्प लेते हैं कि हम अपनी आंतरिक और बाह्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. ताकि, हम स्वतंत्र रहें.
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा #स्वतंत्रता_दिवस 2024 के अवसर पर #UttarakhandPolice के 07 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिये पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
श्री अभिनव कुमार, DGP महोदय एवं उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से सभी पदक विजेताओं को बधाई। pic.twitter.com/L4DguXdTb4
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 14, 2024
देहरादून में उधमसिंह नगर के 5 पुलिस अफसर और कर्मी होंगे सम्मानित: बता दें कि उधमसिंह नगर पुलिस के पांच जांबाज अफसरों और कर्मचारियों को भी देहरादून में सम्मानित किया जाएगा. पांचों कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ठ सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा जाएगा. जिनमें इंस्पेक्टर जीतो कंबोज, उप निरीक्षक मनोज धोनी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह के नाम शामिल हैं.
इन पुलिस अफसरों और कर्मियों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक-
- नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड
- जगत राम, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार मुख्यालय उत्तराखंड
- सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, जीआरपी उत्तराखंड
- ऋषि बल्लभ कोठियाल, अपर उप निरीक्षक सपु, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड
- हरक सिंह, दलनायक, एसडीआरएफ उत्तराखंड
- दिगम्बर प्रसाद, लीडिंग फायरमैन, देहरादून
- प्रबोधन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन, देहरादून