Monday, February 17, 2025
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा वनाग्नि हादसा, एयरलिफ्ट किये गए चारों झुलसे वनकर्मी, AIIMS दिल्ली में...

अल्मोड़ा वनाग्नि हादसा, एयरलिफ्ट किये गए चारों झुलसे वनकर्मी, AIIMS दिल्ली में हो रहा इलाज

हल्द्वानी: गुरुवार को अल्मोड़ा जनपद के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में लगी आग की चपेट में आने से चार वन कर्मियों की मौत हुई थी. चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको एम्स दिल्ली एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए थे.

सीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार को गंभीर रूप से झुलसे सभी 4 घायलों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेज दिया गया है. इससे पहले 21 वर्षीय कृष्ण कुमार और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को दिन में एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजा गया. सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जीएस तितियाल बताया करीब 90% झुलसे कृष्ण कुमार और कुंदन को प्राथमिकता के आधार पर एयरलिफ्ट किया गया. उन्हें पंतनगर एयरपोर्ट से एम्स दिल्ली भेजा गया. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की निगरानी में कृष्ण कुमार को एयरलिफ्ट कराया गया है. देर शाम को दो बाकी घायलों भगवत सिंह और कैलाश भट्ट को भी एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेज दिया गया.

बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य की वनाग्नि में झुलसे लोगों के नाम

  • कृष्ण कुमार, 21 वर्ष, पुत्र नारायण राम, फायर वाचर, ग्राम भेटुली, अयारपानी, अल्मोड़ा
  • कुंदन सिंह नेगी, 44 साल, पुत्र प्रताप नेगी, पीआरडी जवान, ग्राम खांखरी
  • भगवत सिंह भोज, 38 साल, पुत्र बची सिंह, वाहन चालक, ग्राम भेटुली, अयारपानी
  • कैलाश भट्ट, 54 साल, पुत्र बद्रीदत्त भट्ट, दैनिक श्रमिक, ग्राम धनेली, अल्मोड़ा
RELATED ARTICLES

Most Popular