राज्य सभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने उन्हें शपथ दिलाई।
देहरादून : राज्य सभा सदस्य महेंद्र भट्ट पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद आज संसद भवन में शपथ ली। उत्तराखंड से खाली राज्यसभा की एक सीट के लिए भट्ट ने 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया था।