Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्रा: सरकार ने किया 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन

चारधाम यात्रा: सरकार ने किया 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन

समिति यात्रा प्राधिकरण समेत अन्य बिंदुओं पर जल्द पेश करेगी रिपोर्ट

देखें, उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों के नाम

देहरादून: इस वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या मे भारी वृद्धि होने के कारण यात्रियों को सुगम एवं सुलभ यात्रा प्रदान करने के लिएमुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उच्चस्तरीय समिति (HLC) का गठन किया है।

  1. अपर मुख्य सचिव, वित्त, उत्तराखण्ड शासन

अध्यक्ष

  1. सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन

सदस्य

  1. सचिव, पर्यटन, उत्तराखण्ड शासन

सदस्य संयोजक

  1. अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था

सदस्य

  1. आयुक्त, गढ़वाल मण्डल

सदस्य

  1. पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल मण्डल

सदस्य

अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर किसी भी विषय विशेषज्ञ अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता है।

यह समिति प्रदेश में संचालित हो रही समस्त यात्राओं के भविष्य में सुचारू एवं निर्बाध रूप से संचालन हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार करेगी।

साथ ही समिति राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को निर्बाध एवं सुगम बनाने के लिए यात्रा प्राधिकरण या किसी अन्य संस्था के गठन के सम्बन्ध में भी एक माह के अन्दर अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular