Monday, February 17, 2025
Homeउत्तराखंडCM Dhami Rally Haldwani-हल्द्वानी में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ी...

CM Dhami Rally Haldwani-हल्द्वानी में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ी भीड़, जन सैलाब देख गदगद हुई बीजेपी, अजय भट्ट के लिए मांगे वोट

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो कर नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट मांगे.

CM Pushkar Dhami Holds Roadshow in Haldwani

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी रोड से तिकोनिया चौराहे तक रोड शो किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. भारी सुरक्षा के बीच सीएम धामी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम धामी ने लोगों पर फूल बरसाए तो वहीं लोगों ने भी उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. वहीं, रोड शो में लोगों की भीड़ को देख सीएम धामी गदगद नजर आए.

नरेंद्र मोदी फिर से बनेंगे पीएम, पांचों सीट जीतेगी बीजेपी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीट बीजेपी जीतने जा रही है. वहीं, रोड शो के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.

CM Pushkar Dhami Holds Roadshow in Haldwani

मसूरी में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क: मसूरी में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टिहरी बस स्टैंड से गांधी चौक तक जनसंपर्क किया और लोगों से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट करने की अपील की. बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य आर्यन देव उनियाल ने कहा कि 2024 का चुनाव बीजेपी का है. नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे. वहीं, बीजेपी सरकार के काम भी गिनाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular