Monday, February 17, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, कहा- 'बीजेपी की...

सीएम धामी ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, कहा- ‘बीजेपी की होगी एकतरफा जीत, कहीं नजर नहीं आएगी कांग्रेस’

नैनीताल: राम नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। सीएम ने बीस मिनट तक कैंची में बाबा का ध्यान लगाया। साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।

सीएम धामी बुधवार की दोपहर 1.30 बजे कैंची धाम पहुंचे थे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम ने बाबा की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। साथ ही मंदिर आए भक्तों से भी बात की। आधे घंटे के बाद सीएम वापस हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए।


उत्तराखंड में पांचों सीट जीतेगी बीजेपी, कांग्रेस की होगी जमानत जब्त: सीएम धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में लोगों में काफी उत्साह है. लोग लोकतंत्र के उत्साह में बढ़ चढ़कर प्रतिभा कर रहे हैं. लोगों के उत्साह और केंद्र सरकार के कार्यों को देखकर पांचों सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करने जा रही है. 19 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में लोग मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांचों सीट पर बीजेपी एक तरफ जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular