Friday, February 7, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी कल कुमाऊं में बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई एवं...

सीएम धामी कल कुमाऊं में बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण

देहरादून: प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है  जिसके चलते नैनीताल उधम सिंह नगर और चंपावत के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं ऐसे में सीएम धामी बाढ़ की इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल प्रातः पौड़ी से बनबसा पहुंचकर बाढ़ प्रभावित बनबसा, टनकपुर, खटीमा आदि क्षेत्रों का करेंगे हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण।

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते टनकपुर, खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है।

अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों, महिलाएं एवं बुजुर्गों विशेषकर गर्भवतियों के रहने, खाने-पीने एवं दवाओं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular