Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखंडमंगलौर व बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीख तय

मंगलौर व बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीख तय

मंगलौर-बदरीनाथ उपचुनाव कार्यक्रम

देहरादून: उत्तराखण्ड की रिक्त मंगलौर व बदरीनाथ विधानसभा में उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है। इन दोनों सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा।

विधायक सरवत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर व कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव तय हो गया था।

लोकसभा चुनाव का शोर थमने के बाद प्रदेश में एक बार फिर चुनावी माहौल बनने जा रहा है।

देखें, उपचुनाव कार्यक्रम

नामांकन भरने की अंतिम डेट 21 जून

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने मीडिया सेंटर सचिवालय में उत्तराखण्ड की 2 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के सम्बन्ध में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य की दो विधानसभा सीटों 04- बद्रीनाथ और 33-मंगलौर के लिए उप निर्वाचन की तिथि घोषित की जा चुकी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सीट 04- बद्रीनाथ और 33-मंगलौर के विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 14 जून 2024(शुक्रवार) को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून 2024(शुक्रवार) है। 24 जून 2024(सोमवार) तक नामांकनों की जांच की जायेगी। जो प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहेंगे, उनके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून 2024(बुधवार) तक होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई 2024(बुधवार) को मतदान होगा और 13 जुलाई 2024(शनिवार) को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद चमोली और जनपद हरिद्वार में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जो 15 जुलाई 2024(सोमवार) तक रहेगी।

उत्तराखण्ड राज्य में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बद्रीनाथ विधान सभा सीट में 210 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 01 लाख 02 हजार 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता है। मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। मंगलौर विधानसभा सीट पर 01 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं।

इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री मुक्ता मिश्रा और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular