Friday, February 7, 2025
Homeउत्तराखंडLok Sabha Election 2024:उत्तराखंड में ड्राई डे का ऐलान, जानें कब-कब बंद...

Lok Sabha Election 2024:उत्तराखंड में ड्राई डे का ऐलान, जानें कब-कब बंद रहेंगी दुकानें

देहरादूनः उत्तराखंड में मतदान दिवस के 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्ति तक ड्राई डे घोषित किया गया है. मतगणना के दिन भी ड्राई डे घोषित किया गया है. इसके लिए ड्राई डे संबंधित अधिसूचना जारी की जा चुकी है. उत्तराखंड में और उत्तराखंड से लगे हुए उत्तर प्रदेश के उन जिलों में जहां पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है, उन क्षेत्रों में 17 अप्रैल की शाम 5 बजे से लेकर 19 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राई डे प्रभावी रहेगा. साथ ही राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शासन ने एक आकर्षण ऑफर भी निकाला है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मतदान के दौरान सभी कर्मचारियों, पुलिस जवानों, पीआरडी स्वयंसेवकों को आपातकालीन स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कहीं से रेस्क्यू करने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए राज्य में 2 हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे. मतदान दलों के प्रस्थान से लेकर मतदान दलों की वापसी तक ये हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे. किसी भी आपातकालीन स्थिति में इनका प्रयोग किया जा सकता है.

वोटर्स के लिए होटल और रेस्तरां में आकर्षक ऑफर: वहीं इस बार अधिक से अधिक मतदान हो सके, उसके लिए निर्वाचन के साथ अलग-अलग संगठनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. उत्तराखंड के होटल एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया गया है कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और आम जनता को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा मतदान के बाद 20 अप्रैल को जितने भी ग्राहक होटल और रेस्टोरेंट में प्रवेश करेंगे, उनको 20 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रस्ताव सामने रखा है. इसके लिए ग्राहकों को होटल और रेस्टोरेंट में प्रवेश करने पर उंगली पर लिखा मतदान निशान दिखाना होगा. होटल एसोसिएशन द्वारा इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से जारी की जाएगी.

48 घंटे का ड्राई-डे: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तराखंड से लगे यूपी के इलाकों में जहां प्रथम चरण में मतदान होना है, वहां 17 अप्रैल की शाम 5 बजे से लेकर 19 अप्रैल को शाम 6 बजे तक ड्राई डे प्रभावी रहेगा. इसके अलावा 7 मई को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में मतदान के मद्देनजर 5 मई शाम 6 बजे से 7 मई शाम 6 बजे तक बरेली से लगे हुए राज्य के उधमसिंह नगर क्षेत्र में ड्राई डे प्रभावी रहेगा.

हिमाचल और हरियाणा के सटे इलाकों में भी रहेगा प्रभावी: उन्होंने बताया कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर 23 मई शाम 6 बजे से 25 मई की शाम 6 बजे तक और हिमाचल प्रदेश में 1 जून को होने वाले मतदान के मद्देनजर 30 मई शाम 6 बजे से 1 जून को शाम 6 बजे तक इन राज्यों से लगे देहरादून के क्षेत्र में ड्राई डे प्रभावी रहेगा. साथ ही अन्य अलग-अलग राज्यों में चरणों में होने वाले मतदान के दौरान उनकी सीमा से उत्तराखंड के जो जनपद लगे हैं, उन जिलों की 3 किमी की परिधि के भीतर ही ड्राई डे प्रभावी होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular