Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखंडMussoorie Accident: मसूरी में दर्दनाक हादसा, 500 मीटर खाई में गिरी कार;...

Mussoorie Accident: मसूरी में दर्दनाक हादसा, 500 मीटर खाई में गिरी कार; तीन लोगों की मौत

मसूरी: मसूरी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। हाथीपांव रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार SDRF को हादसे की सूचना मिली थी। बताया गया कि मसूरी में हाथीपांव रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है पर्यटक हाथीपांव से देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर दो शवों को बाहर निकाल दिया है। जबकि तीसरे व्यक्ति के शव को स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही निकाल दिया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा तीनों मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular