Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखंडउपराष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने की बड़ी...

उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने की बड़ी बैठक

देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में मुख्य सचिव ने उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारियां को मुकम्मल करने के निर्देश दिए. अपने दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नैनीताल और उधम सिंह नगर जाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश: बैठक में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट और हैलीपेड के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर तय SOP के आधार पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

बैठक में दो जिलों के डीएम रहे मौजूद: बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं मौजूद रहे. इसके अलावा उधम सिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारी और SSP को भी तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए.

30 मई को उत्तराखंड आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां से वह कैंची धाम जाएंगे, इसके बाद वो जीबी पंत यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

विश्व में प्रसिद्ध है कैंची धाम : बता दें कि बीते कुछ समय में बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों की ख्याति देश-विदेश तक पहुंची है. लगातार बाबा के दर्शनों के लिए राजनेता, फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता और क्रिकेटर समेत तमाम लोग पहुंचने लगे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular