Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन में भी मिली धांधली, 2 के खिलाफ FIR...

चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन में भी मिली धांधली, 2 के खिलाफ FIR दर्ज

एस0पी0 उत्तरकाशी जालसाजो के बहकावे में ना आने के लिए की अपील

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा का आगाज होते ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर दर्शन के लिए उमड़ रही है, इसी बीच गुरूवार को फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला सामने आया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रजिस्ट्रेशन सेन्टर हीना में चैकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बार कोड चैक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तिथि फर्जी निकली। दोनों बसों में 88 तीर्थयात्री सवार थे, श्रद्धालुओं ने बताया गया कि हरिद्वार से टिंकू व माटू नाम के 2 टूर ऑपरेटरों ने उनके रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्हें नही पता था कि उनके रजिस्ट्रेन फर्जी है।

श्रद्धालुओं की शिकायत पर दोनों टूर ऑपरेटरों के खिलाफ कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर धारा 420/467/468/471 भादवि में दो अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया गया कि उत्तरकाशी पुलिस आपकी यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए लगातार तत्पर है। कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व या बाद यात्रा पर न आएं। सभी श्रद्धालु अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करें। किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं। पंजीकरण सेन्टर में लगातार चैकिंग की जा रही है। यदि किसी का पंजीकरण फर्जी पाया जाता है तो उन्हें किसी भी दशा में यात्रा नहीं करने दी जायेगी। उन्हें वहीं से वापस लौटा दिया जायेगा। फर्जी पंजीकरण के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular