टिहरी/देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जनपद की सीमा में होली के दिन तीन अलग-अलग घटनाओं में गंगा (Ganga) में स्नान करते तीन युवक पानी की तेज धार में बह गए। पिछले चौबीस घंटे की मशक्कत के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोरों ने मंगलवार को उत्तराखंड के एक युवक का शव बरामद किया है।
डूबने के बाद लापता दो युवकों की तलाश जारी है। लापता युवक क्रमश: पंजाब और हरियाणा के मूल निवासी हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि सोमवार को थाना मुनि की रेती क्षेत्र में गंगा (Ganga) में नहाते समय निखिल, निवासी बठिंडा, पंजाब, उम्र 28 वर्ष, साइ घाट पर पांडव पत्थर के पास गंगा जी में नहाते समय बह गया।
इनकी तलाश में लगी एसडीआरएफ टीमों ने आज सुरेंद्र नेगी के शव को बरामद कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है