Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

Uttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

उत्तराखंड: कुछ ही घंटों के बाद स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है। कल 30 अप्रैल उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। बता दें कि कल उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के दो लाख से अधिक छात्रों की किस्मत का फैसला होगा।

कल घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल यानी कल जारी होगा। इसके साथ ही कल ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

11:30 बजे घोषित होगा रिजल्ट

कल 11:30 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10,354 छात्र शामिल हुए थे। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

बता दें कि UBSE द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसके बाद वेबसाइट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा। यहां अपना रोल नंबर डालकर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular