Monday, February 17, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड -मेजर प्रणय नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान हुए शहीद

उत्तराखंड -मेजर प्रणय नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान हुए शहीद

मेजर प्रणय दून के निकट भनियावाला के निवासी शोक की लहर

देहरादून: भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे उत्तराखंड के मेजर प्रणय नेगी शहीद हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रणय नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर सेवारत थे। वह भारतीय सेना की 94 मीडियम रेजिमेंट में कार्यरत थे। वह वर्तमान में लेह में तेनात थे। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वह शहीद हुए हैं।

उनके पिता का नाम सुदर्शन नेगी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल शाम उन्होंने फ़ोन पर अपने पिता से बात भी की थी। वह मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जनपद के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वह देहरादून के डोईवाला अंतर्गत सांकरी, संगतियावाला, भानियावाला के रहने वाले थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular