हरिद्वार: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की नव नियुक्त उपाध्यक्ष सोनिका (आईएएस) ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष सोनिका का स्वागत किया।
इस दौरान निवर्तमान उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त होने की बधाई दी गई, और एचआरडीए में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
उधर, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार महायोजना–2041 (प्रारूप) एवं रुड़की महायोजना–2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर जनसुनवाई की तिथियाँ घोषित की गई हैं। जनसुनवाई का आयोजन अधिनियमानुसार शासन द्वारा गठित समिति के तहत किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष सोनिका करेंगी।
जनसुनवाई का कार्यक्रम
हरिद्वार महायोजना–2041 (प्रारूप) : 16 अक्टूबर 2025, स्थान – भल्ला इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार।
रुड़की महायोजना–2041 (प्रारूप) : 17 और 18 अक्टूबर 2025, स्थान – बीएसएम डिग्री कॉलेज, रुड़की।
समिति में प्रभागीय वनाधिकारी, नगर आयुक्त (हरिद्वार एवं रुड़की), पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन), मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, देहरादून, तथा लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता सदस्य के रूप में शामिल हैं।
