Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखंडउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे पंतनगर कृषि विश्विद्यालय म्यूजियम का किया अवलोकन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे पंतनगर कृषि विश्विद्यालय म्यूजियम का किया अवलोकन

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे, जहां उन्होंने नाहेप में बने म्यूजियम का अवलोकन किया. इसी बीच उन्होंने किसानों से बातचीत की और कृषि से संबंधित तमाम जानकारियां ली. इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़, राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित कुमाऊं के आला अधिकारी मौजूद रहे. 15 मिनट के कार्यक्रम के बाद उप राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हुए.

उत्तराखंड दौरे पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़: बता दें कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे. उप राष्ट्रपति ने बेटे और पत्नी के साथ नैनीताल के भवाली स्थित कैंचीधाम में बाबा नीब करौली के दर्शन किए और बाबा नीम करौली की तपस्थली पर बैठकर पूजा-अर्चना की. इसी बीच उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन करने के बाद वो अभिभूत महसूस कर रहे हैं.

उप राष्ट्रपति ने म्यूजियम का किया अवलोकन: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का काफिला 1 बजकर 5 मिनट पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचा, जिसके बाद काफिला पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के तराई भवन पहुंचा, जहां पर उन्होंने पौधारोपण किया. कुछ देर विश्राम करने के बाद वह कार्यक्रम स्थल नाहेप पहुंचे. इसके बाद उप राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए म्यूजियम का अवलोकन किया. साथ ही उप राष्ट्रपति ने विश्विद्यालय के उत्पादों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया.

किसानों की आय को बढ़ाने वैज्ञानिक करेंगे कमाल: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें विश्विद्यालय के वैज्ञानिकों से उम्मीद है कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए विश्विद्यालय के वैज्ञानिक आगे आकर नए-नए शोध को सामने लाएंगे. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आज हमारा देश-नये-नये आयाम छू रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular