Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंड2005 बैच के आईपीएस केवल खुराना का दिल्ली में हुआ निधन

2005 बैच के आईपीएस केवल खुराना का दिल्ली में हुआ निधन

कैंसर से जंग में हार गए आईपीएस खुराना

देहरादून: लंबे समय से कैसर से लड़ रहे आईपीएस केवल खुराना रविवार को जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने दिल्ली साकेत स्थित एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। खुराना वर्ष 2005 मैच के आईपीएस अधिकारी थी। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी। वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी।

आईपीएस केवल खुराना वर्ष 2013 में राजधानी देहरादून के पुलिस कप्तान भी रह चुके थे। उस वक्त उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था के लिए बड़े फैसले लिए थे। आज भी उनके उन प्रयासों के कारण लोग उन्हें याद करते हैं। केवल खुराना प्रदेश के पहले यातायात निदेशक भी बने।

करीब चार सालों तक उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली। उन्हें फिक्की की ओर से अवार्ड भी दिया गया था। इसके बाद उन्हें जनरल कमांडेंट होमगार्ड बनाया गया। आईजी ट्रेनिंग रहते उन्होंने आईपीसी सीआरपीसी के उर्दू के शब्दों को बदलकर आम बोलचाल की भाषा हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू कराया। खुराना बदायूं जिले के रहने वाले थे। उनके पिता टेंट कारोबारी होने के साथ साथ एक साहित्यकार भी हैं। साहित्य में केवल खुराना की रुचि भी थी। उन्होंने तुम आओगे ना नाम से एक गीत श्रृंखला लिखकर इसका ऑडियो एल्बम भी लांच कराया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular