Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखंडसिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर जयपाल सिंह को मिला सेवा विस्तार

सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर जयपाल सिंह को मिला सेवा विस्तार

सचिव डॉ राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश

आज 31 मई को हो रहे थे रिटायर

देहरादून: जयपाल सिंह, प्रमुख अभियन्ता, सिचाई विभाग, उत्तराखण्ड दिनांक 31 मई, 2024 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्तमान में जयपाल सिंह के नेतृत्व में सतपुली झील/बलियानाला हल्दापानी भू-स्खलन/सौंग ० बांध / जमरानी बांध परियोजना आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जाने हैं, जिन्हें समयान्तर्गत पूर्ण किया जाना आवश्यक है।

उक्त के अतिरिक्त वर्तमान में मुख्य अभियन्ता स्तर-1 के पद पर कोई भी अभियन्ता कार्यरत नहीं होने के दृष्टिगत जनहित में जयपाल सिंह को उनके कार्यनुभव एवं तकनीकी योग्यता को ध्यान में रखते हुये, विशेष परिस्थितियों में प्रमुख अभियन्ता, सिचाई विभाग, उत्तराखण्ड के पद पर स्थायी नियुक्ति होने अथवा 06 माह जो भी पहले हो तक के लिये सेवा विस्तार दिये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

2- जयपाल सिंह का सेवा विस्तार विशेष परिस्थितियों में अपवादस्वरूप किया जा रहा है, इसको भविष्य के लिये किसी अन्य प्रकरण में दृष्टान्त नहीं माना जायेगा।

जयपाल सिंह को प्रदत्त उक्त सेवा विस्तार को सरकार 06 माह से अन्यून कर सकती है, या 01 माह की लिखित सूचना देकर या ऐसी सूचना के बदले में वेतन और भत्ते देकर ऐसे दिये गये सेवा-विस्तार की अवधि के के पूर्ण पूर्ण होने के पूर्व उसे समाप्त कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular