मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मिलकर उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं. दिल्ली में सीएम धामी कई केंद्रीय नेताओं के मुलाकात कर रहे हैं. कल जहां सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तराखंड में चल प्रोजेक्ट पर चर्चा की तो वहीं कुछ प्रस्तावित योजना को भी जल्द से जल्द से शुरू होने करने की मांग की थी. वहीं आज 29 अप्रैल को सीएम धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की.
इस मौके पर सीएम धामी ने उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ ही देहरादून पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की है. साथ ही सीएम धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से आग्रह किया कि पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी की हवाई पट्टी से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू की जाए.
सीएम धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को बताया कि पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी की हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि दोनों सीमांत जिले है. यह इलाके सेना के काम भी आते हैं. ऐसे में इनका विस्तारीकरण बेहद जरूरी है. सीएम धामी ने इन दोनों क्षेत्र को दिल्ली से जोड़ने के लिए भी कहा है.
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि धारचूला और मुनस्यारी जैसे सीमांत क्षेत्रों को हवाई सेवाओं से अगर जोड़ा जाता है तो इससे राज्य की जनता और यहां आने वाले पर्यटकों को भी काफी फायदा होगा. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से राजधानी देहरादून के एकमात्र एयरपोर्ट जॉली ग्रांट और कुमाऊं के सबसे बड़े एयरपोर्ट पंतनगर के विस्तारीकरण के काम को तेजी से चलाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा है कि लंबे समय से इन दोनों ही एयरपोर्ट पर काम चल रहा है, जिसमें तेजी लाना बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री धामी ने अपनी इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं से भी अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि जितना अधिक राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा, उतना ही आपदा से नुकसान कम किया जा सकता है. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री को चार धाम यात्रा आने का न्योता भी दिया.