Tuesday, January 21, 2025
Homeउत्तराखंडबाड़ाहाट में सीएम धामी का रोड शो, काशीपुर में दीपक बाली ने...

बाड़ाहाट में सीएम धामी का रोड शो, काशीपुर में दीपक बाली ने कांग्रेस को घेरा

उत्तरकाशी/हरिद्वार/काशीपुर: प्रदेशभर में निकाय चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार चल रहा है. राजनीतिक दल हर दिन चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. कैंडिडेट्स भी निकाय चुनाव के आखिरी क्षणों में चार्ज नजर आ रहे हैं. खुद सीएम धामी प्रदेशभर के अलग अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

बाडाहाट में सीएम धामी का रोड शो: नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) में विशाल रोड शो किया. इस दौरान सीएम धामी ने जनसभा को भी सम्बोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शहर के विकास को लेकर पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के द्वारा जनता से किए गए हर वायदे और संकल्पपत्र में जो बातें कहीं गई, उन सब को मैं गारंटी के साथ पूरा करूंगा. उन्होंने कहा अब किशोर को जनता के कामों के लिए देहरादून नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि उत्तरकाशी से फोन करेंगे और मैं सारे कामों को करूंगा. मुख्यमंत्री धामी ने जनता से बाडाहाट सीट पर कमल खिलाने की अपील की. नगर पालिका बाडाहाट में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा काशी विश्वनाथ की नगरी की डेमोग्राफी बिगाड़ने वालों को जनता इस बार जवाब देगी. वरुणावत भूस्खलन से शहर के अलावा ज्ञानसू, जोशियाड़ा और तिलोथ के व्यापारियों की दुकानें टूटी, लेकिन यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने वर्ग विशेष के लोगों को बसाया. वरुणावत पैकेज से बने कॉम्पलेक्स में दुकानें अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को नियम विरुद्ध बांट दी. ऐसे प्रत्याशी को जनता इस बार करारा सबक सिखाएगी.

हरिद्वार में कैंडिडेट ने कमरे को बनाया वॉर रूम: धर्म नगरी हरिद्वार में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. साथ में जनसभाएं और रोड शो हो रहे हैं. इसी बीच वार्ड नंबर तीन के भाजपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी अलग ही तरह से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने घर के कमरे को ही अपना वॉर रूम बना लिया है. वह क्षेत्र की जनता से इस कमरे से संवाद कर रहे हैं, जो भी उनका हाल चाल पूछने घर आ रहा है उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है. बता दें अनिरुद्ध भाटी की चुनाव प्रचार के दौरान ही तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उनके हार्ट में ब्लॉकेज होने की बात सामने आई. उनके हार्ट में स्टंट डाला गया. डॉक्टरों ने उन्हें घर से बिल्कुल न निकलने की हिदायत दी. जिसके बाद उन्होंने घर के कमरे को ही वॉर रूम बना दिया.

दीपक बाली ने कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप: काशीपुर में नगर निगम का चुनाव अब अलग ही रूप लेने लगा है. इसी के तहत भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पर वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात कर आगे कानूनी कार्यवाही करेंगे. उन्होंने कहा चुनाव प्रचार के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि इनसे 25 जनवरी तक कोई टकराव नहीं करें. 26 जनवरी को हम इनसे बदला लेंगे. दीपक बाली ने आरोप लगाया यह साफ हो गया कि एक समुदाय विशेष शहर के सनातनियों को इंगित कर चेतावनी दे रहे हैं. 26 जनवरी का दिन देश के राष्ट्रीय पर्व का दिन है. ऐसे दिन से बदला लेने की शुरुआत का सीधा मतलब है कि सनातनियों के खिलाफ एक साजिश की तैयारी है. उन्होंने कहा शहर की माताओं, बहनों को संकट में नहीं आने दूंगा. बाली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी साजिश रचने वालों को खुला संरक्षण दे रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular