देहरादून: राजधानी देहरादून में कल देर रात हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस लगातार एक्शन में है. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी ड्राइवर तक भी पहुंच गई है. अब इस मामले का सीसीटी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक्सीडेंट के बाद आरोपी एक बच्चे के साथ स्कूटी पर जाता दिख रहा है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह की मानें तो जा ही वे इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
बताया जा रह है कि एक्सीडेंट के वक्त आरोपी अपनी कार में अपने लगभग 10 साल के बच्चे के साथ था. एक्सीडेंट के वक्त स्पीड 70 से ऊपर थी. हादसा होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद आरोपी ने सहस्त्रधारा में एक मैकेनिक को फोन किया. जिसमें आरोपी ने गाड़ी के रेडिएटर लीक होने की बात कही. साथ ही कहा कि वे चलने की हालत में नहीं है. इसके बाद आरोपी ने मैकेनिक की स्कूटी ली.
इसके बाद वह अपनी गाड़ी को खाली पड़े प्लाट में खड़ी करके भाग गया. मेकेनिक को भी ये मालूम नहीं था कि उसे फोन करने वाला आरोपी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है. आज सुबह पुलिस को मैकेनिक से पूरी घटना मालूम हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी का नंबर लिया. जिस पर कॉल किया गया, मगर नंबर बंद आया.
आरोपी के तलाशी के लिए पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले. जिसके आधार पर न केवल आरोपी की गाड़ी बल्कि उसका स्कूटी से जाने के भी सबूत मिले. देहरादून पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.