Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडधामी सरकार का गेस्ट टीचरों को तोहफा, शिक्षिकाओं को मिलेगा 180 दिनों...

धामी सरकार का गेस्ट टीचरों को तोहफा, शिक्षिकाओं को मिलेगा 180 दिनों का मातृत्व अवकाश

देहरादून: उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश का लाभ मिलने जा रहा है. इसके लिए शासन स्तर पर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले विभागीय बैठक के दौरान अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश देने के एक महीने पहले ही निर्देश दिए गए थे, जिस संदर्भ में औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अब शासन में इस पर आदेश जारी किया है.

अतिथि शिक्षिकाओं को मिलेगा 180 दिनों का प्रसूति और मातृत्व अवकाश: आखिरकार उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षिकों के आंदोलन का सुखद परिणाम आया है. धामी सरकार ने अतिथि शिक्षिकाओं को 180 दिनों का प्रसूति और मातृत्व अवकाश देने का ऐलान कर दिया है. जिस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश जारी होने के बाद अब अतिथि शिक्षकों को 180 दिन का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा.

इस मामले में पहले ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा चुका है. इसके बाद अब शासन ने भी इस पर सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आदेश जारी किया है. खास बात ये है कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हाल ही में बैठक के दौरान इस पर जल्द से जल्द आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे.

उधर, दूसरी तरफ अतिथि शिक्षकों की तरफ से भी मातृत्व अवकाश दिए जाने की मांग की जा रही थी. लिहाजा, शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने का प्रयास किया और विभिन्न स्तर पर हुए निर्णय के बाद आदेश जारी करते हुए इन शिक्षिकाओं को लाभ दे दिया गया है. वहीं, मातृत्व अवकाश का लाभ देने पर अतिथि शिक्षकों ने सरकार का आभार जताया है.
RELATED ARTICLES

Most Popular