मुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल, राजकीय चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर।
डीएम चिकित्सालय में ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा।
बिना सूचना के चिकित्सालय पंहुचे डीएम।
मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय पंहुचे डीएम
जिलाधिकारी में लाइन में लगकर बनाया ओपीडी पर्ची
स्वयं वाहन चलकर चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल,
सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
ऋषिकेश: डीएम सविन बंसल का ऋषिकेश तहसील में जन सुनवाई का कार्यक्रम प्रस्तावित था. कार्यक्रम से पहले वो खुद वाहन चलाकर अचानक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने मरीज बनकर पहले अपने लिए पंजीकरण का पर्चा बनवाया. फिर तमाम डॉक्टर के कमरों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमएस सहित पांच डॉक्टर अपने कमरे से नदारद दिखाई दिए, जिस पर उन्होंने तत्काल उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए.
आईसीयू में ताला लगा होने पर नाराज हुए डीएम सविन बंसल: डीएम सविन बंसल ने आईसीयू में ताला लगा होने पर नाराजगी जताई और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई एजेंसी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही काउंटर के अंदर काम करने वाले अधिकारी भी नदारद दिखाई दिए.