Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडस्वास्थ्य विभाग को मिली स्थाई DG, उच्च स्तर पर हुए कई फेरबदल

स्वास्थ्य विभाग को मिली स्थाई DG, उच्च स्तर पर हुए कई फेरबदल

एतद्वारा उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० सवंर्ग के अन्तर्गत निदेशक के पद पर कार्यरत डा० तारा देवी आर्या को नियमित चयनोपरान्त, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के पद पर वेतन मैट्रिक्स रू0-182200-224100 लेवल-16 में पदोन्नति प्रदान करने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।

देखें, तबादला सूची

एतद्द्वारा प्रभारी निदेशक/प्रभारी निदेशक एन०एच०एम०/ प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी / प्रमुख अधीक्षक / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर निम्न तालिका के कॉलम सं० 2 में अंकित अपर निदेशकों/संयुक्त निदेशकों / वरिष्ठ चिकित्साधिकारी को कॉलम सं० 4 में अंकित तैनाती स्थान का प्रभार प्रदान किया जाता है, जिस हेतु संबंधितों को कोई अतिरिक्त वेतन एवं भत्ता आदि देय

RELATED ARTICLES

Most Popular