Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखंडशहीद जवान बसुदेव सिंह को दी गई अंतिम विदाई, बिलख उठा परिवार...

शहीद जवान बसुदेव सिंह को दी गई अंतिम विदाई, बिलख उठा परिवार तो ग्रामीणों की भर आई आंखें

थराली/गैरसैंण: जम्मू कश्मीर के लेह में सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान शहीद जवान बसुदेव सिंह परोडा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. आज सेना के विशेष वाहन से शहीद बसुदेव सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सारकोट लाया गया. जहां जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, शहीद जवान को तिरंगे में लिपटा देख परिजनों और ग्रामीणों रो पड़े. इसके बाद पैतृक घाट पर जवान को अंतिम विदाई दी गई.

Martyr Jawan Basudev Singh Paroda

गैरसैंण के सारकोट के रहने वाले थे बसुदेव सिंह: बता दें कि बीती 16 अगस्त को चमोली के गैरसैंण के क्षेत्र के सारकोट गांव के हवलदार बसुदेव सिंह (उम्र 30 वर्ष) लद्दाख क्षेत्र के लेह में शहीद हो गए थे. बताया जा रहा है कि एक महत्वपूर्ण एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में गिरे शेल्टर की चपेट में आने से बसुदेव सिंह शहीद शहीद हो गए थे. बसुदेव सिंह साल 2010 में भारतीय सेना का हिस्सा बने. वे इन दिनों लेह में भारतीय सेना के बंगाल इंजीनियरिंग की 55 रेजिमेंट में तैनात थे. आज सेना के विशेष वाहन से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव सारकोट लाया गया.

Martyr Jawan Basudev Singh Paroda

पार्थिव शरीर देख बिलख उठे परिजन, लोगों की आंखें हुई नम: इससे पहले गैरसैंण बाजार पहुंचने पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सेना के वाहनों पर फूल चढ़ाए. साथ ही ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद जवान बसुदेव सिंह अमर रहे’ और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बसुदेव तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगाए. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव ले जाया गया. बसुदेव का पार्थिव शरीर देख उनकी पत्नी, बेटा-बेटी, माता-पिता और बहन बिलख उठे. जिसे देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

Martyr Jawan Basudev Singh Paroda

भाई जगदीश सिंह ने शहीद को दी मुखाग्नि: उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. रुद्रप्रयाग से उनके पार्थिव शरीर को लेकर आए 55 बंगाल इंजीनियरिंग के ओर्डीनरी कैप्टेन अवतार सिंह और 6 ग्रिनेडियर के तीन अधिकारी व 15 सैनिकों की टुकड़ी ने बलिदानी को सशस्त्र सलामी दी. शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट मोटूगाड में किया गया. शहीद को मुखाग्नि उनके बड़े भाई जगदीश सिंह ने दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular