Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखंडLok Sabha Election Result 2024:देहरादून में अपर पुलिस महानिदेशक ने की बैठक,...

Lok Sabha Election Result 2024:देहरादून में अपर पुलिस महानिदेशक ने की बैठक, मतगणना को लेकर जनपद प्रभारियों को दिए ये निर्देश

देहरादून: 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने परिक्षेत्रीय और जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक की. मीटिंग के दौरान सीसीटीवी से सभी मतगणना परिसर को कवर करने और उनकी उचित मॉनिट्रिंग करने के निर्देश दिए गए.

अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने सभी जनपद प्रभारियों को अनाधिकृत लोगों को बिना पास के परिसर में प्रवेश न करने और 100 मीटर की परिधि के बाहर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मतगणना स्थल का खुद भ्रमण किये जाने और राजपत्रित अधिकारी को मतगणना स्थल का प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए.

परिक्षेत्रीय और जनपद प्रभारियों को मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग लगाने और फायर टेंडर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही प्रवेश और निकास द्वार पर एंटी सबोटाज चेकिंग की व्यवस्था और प्रवेश- निकास द्वार पर चेकिंग कराने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा मतगणना के बाद विजय जुलूस का रूट निर्धारित करते हुए उचित पुलिस बल नियुक्त करने के भी आदेश दिए गए हैं.

अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने सभी अधिकारियों को मतगणना ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस बल को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए ब्रीफ करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और मीडिया प्रभारियों के साथ मतगणना के संबंध में समय से बैठक करने और भीड़ नियंत्रण के लिए प्लानिंग तैयार कर मतगणना को संपन्न कराने के निर्देश दिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular