देहरादून: नैनीताल में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला गरमाया हुआ है. मामले को लेकर नैनीताल में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जहां एक ओर पुलिस प्रशासन अपनी स्तर पर कार्रवाई कर रही है तो वही दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने इस शर्मनाक मामले पर कड़ा रुख अख्तियार किया है.
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए आरोपियों को कठोर से कठोर दंड देने की बात कही है. साथ ही कहा कि आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन करेंगी.
दरअसल, मामले की गंभीरता को देखते हुए कुसुम कंडवाल ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा से फोन पर बातचीत की. साथ ही एसएसपी को सख्ताई से कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा. साथ ही जिलाधिकारी से आरोपी ठेकेदार के सभी लाइसेंस को भी निरस्त करने की बात कही.