Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसामूहिक विवाह में भाई-बहन की शादी कराने पर अधिकारी सस्पेंड, दूल्हा-दुल्हन पर...

सामूहिक विवाह में भाई-बहन की शादी कराने पर अधिकारी सस्पेंड, दूल्हा-दुल्हन पर भी केस

महराजगंज: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Samuhik Vivah Yojna) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था जहां दूल्हे के बजाए भाई ने ही अपनी बहन से शादी रचा ली। लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दूल्हे की जगह भाई को मंडप में बैठा कर शादी कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उच्चाधिकारियों ने संबंधित सचिव को दोषी करार देते हुए निलंबित कर दिया है।

सामूहिक विवाह योजना (Samuhik Vivah Yojna) में लाभान्वित होने वालों का रजिस्ट्रेशन करने वाले टीए इंद्रेश भारती पर भी कार्रवाई की गई। दूसरी तरफ ब्लॉक कर्मचारियों को बचाने के लिए एडीओ समाज कल्याण चंदन पांडेय ने वर-बधू व पक्ष के खिलाफ पुरंदरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मंडप पर आपस में शादी भाई-बहन पर केस भी दर्ज हो गया है।

योजना में मिली धनराशि की भुगतान पर लगी रोक

पूरे मामले की जानकारी संबंधित ब्लॉक कर्मचारियों को पहले से ही थी, लेकिन लाभ दिलाने के चक्कर में सारे नियमों को ताक पर रख दिया गया। हालांकि, मामले की जानकारी होते ही खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने आनन-फानन में लाभार्थियों को नोटिस जारी कर योजना में मिले सामग्रियों को वापस करा दिया है। धनराशि भुगतान पर भी रोक लगा दी गई।

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Samuhik Vivah) कार्यक्रम 5 मार्च 2024 को लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में आयोजित किया गया था। बृजमनगंज के लेहड़ा गांव के युवक की शादी लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कजरी गांव के युवती से मई 2023 को हुई थी। कई लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले में ब्लॉक और जिला प्रशासन के जिम्मेदार लोग भी शामिल थे।

भाई-बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

सोमवार को एडीओ समाज कल्याण चंदन पांडेय ने वर-बधू व पक्ष के खिलाफ पुरंदरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने को कहा है। इस मामले में संबंधित सचिव मिलिंद चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा योजना में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने वाले टीए इंद्रेश भारती पर भी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

RELATED ARTICLES

Most Popular