देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वायु सेवा के हेलीकॉप्टर भी भेज दिए गए हैं श्रीनगर में अलकनंदा से हेलीकॉप्टर पानी लेकर जिन स्थानों पर आग लगने की सूचना है वहां जाकर आग बुझाने के काम में जुट गए हैं आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने केंद्र से वायु सेवा और एनडीआरएफ तैनात किए जाने की मांग की थी इस वर्ष गढ़वाल की तुलना में कुमाऊं मंडल के जंगलों में आग लगने की अधिक सूचना है और बड़ी मात्रा में जंगल की बसें कीमती धरोहर जलकर खाक हो रही थी मुख्यमंत्री ने पहले अफसर को आदेश दिया था कि वन मुख्यालय में बैठे अफसर भी रावण हूं और फील्ड में तैनाती सुनिश्चित करें इसी क्रम में आज वन विभाग के मुख्यालय स्तर से मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की भी फील्ड में ड्यूटी लगा दी गई है