Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए हुए...

उत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए हुए रवाना

ऋषिकेश: बड़े पर्दे के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर उत्तराखंड की यात्रा पर आए हैं. बुधवार देर शाम रजनीकांत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वो सड़क मार्ग से ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित दयानंद आश्रम पहुंचे. ऋषिकेश में रात बिताने के बाद वे बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

उत्तराखंड पहुंचे रजनीकांत: अभिनेता रजनीकांत बुधवार देर शाम ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम पहुंच गए थे. स्वामी दयानंद के शिष्य रजनीकांत जब भी उत्तराखंड आते हैं, तो इसी आश्रम में रुकते हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने गुरु की समाधि पर ध्यान लगाया. संध्याकालीन आरती में शामिल हुए. रजनीकांत के दयानंद आश्रम पहुंचने की सूचना मिलते ही उनके चाहने वाले आश्रम पहुंच गए. फिल्मों के सुपरस्टार के साथ उनके प्रशंसकों ने सेल्फी लेने के लिए उत्साह दिखाया. दो मित्रों के साथ वह गुरुवार की सुबह बदरी केदार धाम की यात्रा पर निकल गए. रजनीकांत बदरीनाथ केदारनाथ के दर्शन के पश्चात द्वाराहाट स्थित एक आश्रम में भी जाएंगे.

बदरीकेदार यात्रा पर हुए रवाना: आपको बता दें ऋषिकेश में स्थित दयानंद आश्रम से रजनीकांत का गहरा नाता है. वे हर वर्ष यहां आते हैं और अपने गुरु को प्रणाम कर गंगा आरती करने के बाद भ्रमण पर निकलते हैं. पिछली बार जब उनकी जेलर फिल्म रिलीज हुई थी, तो उस रोज वह ऋषिकेश में स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे थे. यहां से वह श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे. इस बार भी रजनीकांत ने वही कार्यक्रम फॉलो किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular