Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडगैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 21 से 23 अगस्त...

गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 21 से 23 अगस्त तक चलेगा

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून को लेकर स्थिति साफ हो गई है. विधानसभा सत्र को लेकर आदेश जारी हो गए हैं. उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगा. उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैण के भराड़ीसैंण में आहूत किया जाएगा. पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र संबंधित फैसले को लेकर अधिकृत किया गया था. जिसके बाद आज संसदीय कार्य मंत्री ने इस संबंध में बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया.

ETV BHARAT

मानसून सत्र का आदेश

खत्म हुआ संशय: मानसून सत्र की तिथि और स्थान चिन्हित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था. 18 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा मानसून सत्र आहूत किए जाने पर चर्चा की गई, लेकिन इस दौरान सत्र की तिथि, जगह पर बात नहीं बन सकी थी. जिसके चलते कैबिनेट ने सीएम धामी को इस बाबत अधिकृत किया थी. इसके बाद भी कई दिनों तक स्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाई थी. जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया था. विपक्ष लगतार सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगा रहा था.

ETV BHARAT

मानसून सत्र का आदेश 

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया विधानसभा सचिवालय सत्र आहूत करने को लेकर के पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों के अनुसार गैरसैंण हो या फिर देहरादून विधानसभा सचिवालय हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया अब तक विधानसभा सचिवालय को माननीय विधायकों से तकरीबन 400 से ज्यादा सवाल आ चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular