Friday, May 9, 2025
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से तीन यात्रियों की...

केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से तीन यात्रियों की मौत

पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से तीन  की मौत

सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया

रुद्रप्रयाग :  केदारनाथ पैदल मार्ग पर मलबा आने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक चीड़बासा के पास पहाड़ी से अचानक मलबा और पत्थर गिरने से आवाजाही कर रहे तीर्थयात्री मलबे में दब गए।

तीन की मौत हो गयी जबकि पांच व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने यह सूचना दी।

एन.डी.आर एफ, डीडीआर,वाईएम.एफ प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी है।  रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे शव निकाल लिए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ तीर्थयात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular