ऋषिकेश: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. देवभूमि पहुंचने पर राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया था. एयरपोर्ट से बाद वो आईआईपी मोहकमपुर, देहरादून के लिए रवाना हो गए थे. इसी कड़ी में आज वो एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डॉक्टरों को संबोधित किया.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले डॉक्टरों की मांग जायज: कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राज्यपाल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एम्स की प्रभारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने सुरक्षा की आवाज उठाने वाले डॉक्टरों की मांग को जायज ठहराया और अपना समर्थन दिया. कार्यक्रम के अंत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.
डॉक्टरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: एम्स ऋषिकेश की प्रभारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने जिस प्रकार डॉक्टर और मुख्य रूप से महिला डॉक्टरों की पीड़ा को समझा है और उसका जिक्र कार्यक्रम में किया है, उससे महसूस होता है कि उनकी समस्या उपराष्ट्रपति की जानकारी में है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की समस्याओं का जल्द ही निपटारा किया जाएगा.