Friday, July 11, 2025
Homeउत्तराखंडबटोली के ग्रामीणों की जगी आस, सरकार पहुंची ग्रामीणों के पास, जिलाधिकारी...

बटोली के ग्रामीणों की जगी आस, सरकार पहुंची ग्रामीणों के पास, जिलाधिकारी ने कार्य शैली से जीता हर किसी का दिल

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के साहस, सादगी और विजन ने सभी का दिल जीत लिया। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सरकारी अमले और क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के साथ सहसपुर विकासखंड के दुर्गम गांव बटोली पहुंचे। गांव तक पहुंचाने के लिए सरकारी अमले को विकराल रूप ले चुकी गहरी खाई पार करनी थी। जिसकी अगवाई स्वयं जिलाधिकारी ने की। फिर करीब डेढ़ किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई तय कर वे सरकारी अमले को पीछे छोड़ सबसे पहले प्रभावित गांव पहुंचे।

ऐसा कर उन्होंने एसी कमरे में बैठे अधिकारियों को भी संदेश देने का कार्य किया। गांव पहुंचने पर जिलाधिकारी का उत्साहित ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि यह बेहद सुखद है कि ग्रामीण विस्थापन नहीं चाहते। ऐसे में गांव में ही मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पूरी बरसात ग्रामीणों की सुविधा के लिए मार्ग की मरम्मत के लिए 24 घंटे मजदूर उपलब्ध रहेंगे। शेरु खाले पर झूला पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।

उन्होंने कहा कि जो ग्रामीण किराए पर सुगम और सुरक्षित स्थान पर रहना चाहते हैं, उन्हें प्रति माह ₹4000 किराया आगामी तीन माह तक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर अस्थाई हेलीपैड का निर्माण भी कराया जाएगा, ताकि विषम परिस्थिति होने पर हेली एंबुलेंस की मदद से किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचा जा सके। गांव पहुंचकर लोगों की समस्या सुनने पर क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जिलाधिकारी का आभार जताया। बता दें कि ग्रामीण गहरी खाई और खाले को पार कर गांव से आना जाना करते हैं। इस साल खाई और भी भयावह हो चुकी है जिस कारण ग्रामीणों का गांव तक पहुंचाना और गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर थे। जिलाधिकारी के दौरे के बाद ग्रामीणों को राहत मिली है। वहीं विधायक सहदेव पुंडिर ने बताया कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य कर रही है, खुद मुख्यमंत्री जी ने इस मामले का संज्ञान लिया जिसके लिये हम सभी उनका आभार प्रकट करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular