अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दिए सख्त निर्देश 🚨
नैनीताल: आज पुलिस लाइन नैनीताल स्थित मीटिंग हॉल में श्री वी. मुरुगेशन, एडीजी, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने कुमाऊं परिक्षेत्र के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में एडीजी महोदय ने कुमाऊं रेंज के विभिन्न जनपदों में घटित अपराधों, उनकी विवेचना तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की प्रगति का तुलनात्मक आंकलन किया और अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु निम्न निर्देश दिए—
➡️ महिला अपहरण के मामलों में गंभीरता से कार्य करते हुए प्रभावी अनावरण करें, संलिप्त के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। महिला अपराधों की विवेचना करने वाले विवेचक संवेदनशील होकर कार्य करें।
➡️ चोरी व नकबजनी के मामलों का त्वरित निस्तारण करें। संलिप्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी कर संपत्ति बरामदगी करवाएं।
➡️ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रभावी करवाही करें, अवैध असलों की सप्लाई चैन पर अंकुश लगाएं। जनपदों में सघन चेकिंग करवाएं।
➡️ अवैध नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। नशे के अड्डों और नशा तस्करों के क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखें। मैदानी जनपद सक्रिय होकर कार्य करें, सभी एंट्री पॉइंट्स, बैरियरों पर लगातार चेकिंग करें और भ्रमणशील रहें।
➡️ सभी जनपद प्रभारियों को विवेचनात्मक कार्यवाहियों में पारदर्शिता लाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ साईबर अपराधों में 1930 की क्रियाशीलता को प्रभावी बनाए। सभी साईबर फ्रॉड के मामलों प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। पीड़ितों की संपत्ति बरामदगी कराएं।
➡️ लंबित विवेचनाओं को समयानुसार पूर्ण करें। जनपद प्रभारी सभी अधीनस्थों के कार्यों की लगातार समीक्षा करें।
➡️ विभागीय कार्यवाहियों का भी निर्धारित समयानुसार निस्तारण करें।
➡️ जनपदों में बरामद अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।
#UttarakhandPolice