राहत शिविर बनाये, भारी नुकसान
देहरादून: चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारी बारिश और मलबे से हालात बिगड़ गए। बाजार और आसपास के इलाकों में कई घर, दुकानें और वाहन मलबे की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, एसएसबी, आईटीबीपी समेत कई एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री स्वयं मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन व पुनर्वास विनोद कुमार सुमन और जिलाधिकारी संदीप तिवारी से लगातार अपडेट ले रहे हैं।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन शनिवार सुबह राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) पहुंचे और चमोली डीएम से आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल, बिजली और संचार व्यवस्था को तत्काल बहाल करने और सभी विभागों से समन्वय कर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
मलबे में युवती की मौत, एक व्यक्ति लापता
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अब तक एक युवती का शव बरामद हुआ है, जबकि चेपड़ो बाजार से एक व्यक्ति अभी लापता है। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों को संवेदना प्रकट की और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय
डीएम संदीप तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं, एम्बुलेंस और चिकित्सा अधिकारी मौके पर तैनात किए गए हैं।
150 से अधिक लोग प्रभावित, राहत शिविर बनाए गए
अब तक की जानकारी के अनुसार 10 से 12 घरों में भारी मलबा घुसा है, जबकि 20–25 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और कई मार्ग बाधित हैं। करीब 150 से अधिक प्रभावित लोगों को तहसील परिसर में सुरक्षित ठहराया गया है। उनके भोजन, पानी, दवा और रहने की व्यवस्था प्रशासन ने की है।