Friday, November 14, 2025
Homeउत्तराखंडप्रदेश के सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टीवीएस मोटर्स...

प्रदेश के सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टीवीएस मोटर्स के साथ एमओयू किया।

देहरादून: मंत्री सौरभ बहुगुणाने टीवीएस मोटर्स को धन्यवाद करते हुए कहा कि युवाओं के रोजगार प्रदान करने के लिए यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि देहरादून, अल्मोड़ा तथा श्रीनगर की आईटीआई को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में शुरू करने के लिए टीवीएस मोटर्स द्वारा किया गया एमओयू एक सकारात्मक कदम साबित होगा जिससे युवाओं के रोजगार बढ़ने के साथ उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।

मंत्री ने कहा कि देहरादून के सेन्टर में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में हमारे द्वारा टाटा टेक्नोलॉजी, फैस्टो, अशोक लिलैण्ड, टाटा मोर्ट्स तथा फिलिप्स आदि के साथ लगभग 21 सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से युवाओं को अच्छी कम्पनियों के साथ ही साथ बेहतर अत्याधुनिक मशीनों के साथ बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

मंत्री ने कहा कि काशीपुर तथा हरिद्वार स्थित सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स का बेहतर परिणाम देखने को मिला है जिसमें लगभग 92 प्रतिशत रेट ऑफ इम्पलायमैंट रहा। उन्होंने बताया कि आज के एमओयू से टीवीएस मोर्ट्स द्वारा आश्वस्त किया गया है कि अगले 06 माह के भीतर लगभग 200 बच्चों को टीवीएस के साथ रोजगार से जोड़ा जायेगा।

मंत्री ने कहा कि आज के शुभ अवसर पर जब माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने तथा महिला सशक्तिकरण का उद्बोधन किया गया इस अवसर पर हमारे द्वारा टीवीएस मोर्ट्स के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी पूरे उत्तराखण्ड में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स बढाने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, टीवीएस मोर्ट्स के प्रतिनिधि सुदर्शन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular