Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयाग के जंगलों में सीएम धामी ने स्थानीय जंगल में बिखरी हुई...

रुद्रप्रयाग के जंगलों में सीएम धामी ने स्थानीय जंगल में बिखरी हुई पिरूल की पत्तियां इकठ्ठा की

कलेक्शन सेंटर पर ₹50/किलो की दर से खरीदे जाएंगी पिरूल की पत्तियां

रुद्रप्रयाग: सीएम धामी ने स्थानीय जंगल में बिखरी हुई पिरूल की पत्तियों को एकत्र करते हुए जन-जन को इसके साथ जुड़ने का संदेश दिया। पिरूल की सूखी पत्तियां वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण होती हैं। मेरा प्रदेश की समस्त जनता से अनुरोध है कि आप भी अपने आस-पास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर इसे अभियान के रुप में संचालित करने का प्रयास करें


उन्होंने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए सरकार ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर भी कार्य कर रही है। इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल कलेक्शन सेंटर पर ₹50/किलो की दर से पिरूल खरीदे जाएंगे।इस मिशन का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा इसके लिए ₹50 करोड़ का कार्पस फंड पृथक रूप से रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular