Thursday, January 29, 2026
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ धाम में जमी करीब पांच फीट बर्फ, तापमान -16 डिग्री, जवानों...

केदारनाथ धाम में जमी करीब पांच फीट बर्फ, तापमान -16 डिग्री, जवानों ने ऐसे साफ किया रास्ता

रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से बर्फबारी जारी थी। आज सुबह मौसम खुलने पर जवानों ने धाम में बर्फ हटाने का काम किया। बाबा केदार की नगरी में शीतकाल के दौरान प्रकृति की कठिन चुनौतियों के बीच उत्तराखंड पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान धाम की कड़ी सुरक्षा में लगे हुए हैं। जहां धाम में तापमान-16 डिग्री के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, इन कठिन परिस्थितियों में भी आईटीबीपी और पुलिस के जवान अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। मंगलवार को जारी बर्फबारी के बाद बुधवार को जब मौसम खुला और बर्फबारी बंद हुई तो जवानों ने पांच फीट ऊंची बर्फ को हटाकर बाधित संपर्क मार्गों को खोला। इसके साथ ही जवान अपने बैरक के आसपास भी बर्फ हटाकर उसे साफ कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular