Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखंडउदयन शालिनी फैलोशिप देहरादून चैप्टर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर...

उदयन शालिनी फैलोशिप देहरादून चैप्टर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शालिनियों के साथ पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन

देहरादून: उदयन शालिनी फैलोशिप देहरादून चैप्टर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शालिनियों के साथ पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर बनाना, निबंध लेखन तथा स्लोगन जैसी कई गतिविधियों में भाग लिया गया। इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता राकेश चौहान ने शालिनियों को संबोधित करते हुए उन्हें पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने ऊर्जा की बचत करने पर भी जोर दिया।

इसके उपरांत शालिनियों ने बल्लूपुर चौक से जनरल महादेव सिंह मार्ग होते हुए यूजेवीएनएल तक पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता रैली की तथा यूजेवीएनएल कार्यालय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्राओं ने यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल से भेंट कर अपनी गतिविधियों से डाॅ. सिंघल को अवगत कराया। छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं स्लोगन की समीक्षा करते हुए डॉ. संदीप सिंघल ने छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की।

उदयन शालिनी फैलोशिप की छात्राओं को उनके द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल द्वारा छात्राओं को उपहार स्वरूप स्टेशनरी प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। डॉ. संदीप सिंघल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें दो पौधे लगाने एवं उनके वृक्ष बनने तक उनका संपूर्ण ध्यान रखने का आह्वान किया। साथ ही डाॅ. सिंघल ने छात्राओं से आने वाले कल के लिए जल एवं बिजली के संरक्षण की अपील भी की। इस अवसर पर उदयन शालिनी फैलोशिप के देहरादून चैप्टर के संयोजक विमल डबराल के साथ ही वरूणा, फरहा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular