Monday, July 7, 2025
Homeउत्तराखंडबर्फ की सफेद चादर से ढक गए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम, हुई...

बर्फ की सफेद चादर से ढक गए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम, हुई सीजन की पहली बर्फबारी

देहरादून: उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी के साथ ही आसपास के पर्यटकों ने उत्तराखंड की हसीन वादियों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. हर कोई बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जल्द से जल्द उत्तराखंड पहुंचना चाहता है.

उत्तराखंड में हिल स्टेशनों के साथ ही चारों धामों में भी बर्फबारी हुई है. गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ में भी प्रकृति ने नेमत बरसाई है. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद चारों धामों की शानदार तस्वीरें, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम की शानदार तस्वीर सामने आई है. केदारनाथ धाम की ये तस्वीर इतनी शानदार है कि हर कोई इसे लेकर मंत्रमुग्ध हो रहा है.

केदारनाथ की बर्फबारी वाली इस तस्वीर को धाम के वाइड एंगल से लिया गया है. इस तस्वीर में केदारनाथ मंदिर के साथ ही उसके आसपास की बसावट भी दिख रही है. तस्वीर में केदारनाथ का मंदिर, उसके आसपास की बसावट के साथ ही दूर तक सफेद बर्फ दिख रही है. मंदिर के टॉप पर भी बर्फ जमी है.

SNOWFALL IN KEDARNATH

बता दें उत्तराखंड में आज सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर स्नोफॉल हो रहा है. केदारनाथ, बदरीनाथ में भी इस बार खूब बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular