Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडयूजेवीएन लिमिटेड के नरेन्द्र कश्यप ने मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता...

यूजेवीएन लिमिटेड के नरेन्द्र कश्यप ने मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता रजत

देहरादून: यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में कार्यरत नरेंद्र कश्यप ने उत्तराखंड बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी के साथ आगामी मिस्टर इंडिया 2025 प्रतियोगिता में वे साठ किलोग्राम भारवर्ग में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यूजेवीएन लिमिटेडके प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और यूजेवीएन लिमिटेड परिवार की ओर से नरेंद्र कश्यप को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे आगामी सीनियर राष्ट्रीय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे। निदेशक परिचालन विनय मिश्रा ने कहा कि निगम के अन्य खिलाड़ी भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह उपलब्धि उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर हासिल की है और भविष्य में और अधिक मेहनत और समर्पण से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। नरेंद्र कश्यप की इस उपलब्धि पर निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular