Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडचार धाम यात्रा -वीआईपी दर्शन पर एक माह की रोक रहेगी

चार धाम यात्रा -वीआईपी दर्शन पर एक माह की रोक रहेगी

धामों के कपाट खुलने से पहले हो पूरी व्यवस्था

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए गढ़वाल मंडल कमिश्नर की अध्यक्षता में चार धाम यात्रा प्राधिकरण कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गढ़वाल मंडल के साथ जनपदों की जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत के पदाधिकारी के साथ ही चार धामों की मंदिर समितियां और तीर्थ पुरोहित महासभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में यात्रा वर्ष 2025 के लिए तैयारी की समीक्षा की गई ।

चारों धामों के यात्रा मार्गो को यात्रा शुरू होने से पहले ही पूरा करने की निर्देश दिए गए। इसके अलावा चारों धामों में विद्युत एवं पेयजल की आपूर्ति यात्रा शुरू होने से पहले सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी संबंधित विभागों की अधिकारियों को दिए गए।चारों धामों में नेटवर्क की सुविधा बनी रहे इसके लिए भी संचार कंपनियों से जुड़े अधिकारियों को हिदायत दी। हेली सेवाओं से संबंधित समस्याओं को भी बैठक में रखा गया।

तीर्थ पुरोहितों के सुझाव 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफ लाइन ऑफलाइन पंजीकरण व्यवस्था को स्वीकार किया गया। चारों धामों में टोकन व्यवस्था का तीर्थ ने विरोध किया। कहा यह पूरी तरह से अव्यावहारिक है। इसके क्रियान्वयन से पहले अध्ययन किए जाने की जरूरत है।

उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत की ओर 7 बिन्दुओं का ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसके अलावा गंगोत्री मंदिर समिति गंगोत्री महासभा ,श्री केदार सभा, यमुनोत्री मंदिर समिति , ब्रह्म कपाल तीर्थ पंचायत समिति, बद्रीश पंचायत समिति की ओर से धामों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी दिया गया।

बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूपचार, उत्तराखंड चारतीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, महासचिव डॉ बृजेश सती, उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, जिलाधिकारी चमोली संजय तिवारी ,जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित, आशीष चौहान जिलाधिकारी पौड़ी , डीएम देहरादून, डीम हरिद्वार, रजनीकांत सेमवाल, उमेशस सती , बद्रीश पंचायत के प्रवीण ध्यानी, केदार सभा के महा सचिव राजेंद्र प्रसाद तिवारी, बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular