Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडदिल्ली से लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले मेरा यह दिल्ली दौरा...

दिल्ली से लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले मेरा यह दिल्ली दौरा था सामान्य

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दिल्ली दौरा सुर्खियों में है. वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं ये भी है कि होली के बाद धामी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. साथ ही धामी कैबिनेट से कुछ पुराने चेहरे बाहर भी हो सकते है. वहीं इस चर्चाओं के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान भी आया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी से जब कैबिनेट विस्तार और दिल्ली दौरे के लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने अंदाज पत्रकारों को जवाब दिया.

दिल्ली आने का कार्यक्रम उनका पहले से ही तय था, ये कोई नया कार्यक्रम नहीं था. सब सामान्य कार्यक्रम था. हो सकता है आप लोगों के कुछ नया हो, तो बता दीजिए. लेकिन मैं तो समान्य स्थिति में ही गया था.

-पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड –

बता दें कि बीते दिनों कैबिनेट विस्तार को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी बयान आया था. उन्होंने साफ किया था कि वो प्रदेश के वर्तमान हालत की रिपोर्ट दिल्ली में केंद्रीय हाईकमान को भेज चुके है. कैबिनेट विस्तार कभी भी हो सकता है. तभी से इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है.

मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्दी होगा. मुख्यमंत्री को ही इस काम का निर्णय लेना हैं, वे केंद्रीय नेताओं से बात कर रहे हैं. अब कोई संश्य नहीं है कि मंत्रिमंडल विस्तार न हो. मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्दी होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular