Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में चार मजदूरों को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर...

देहरादून मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में चार मजदूरों को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज को चला रहा था 22 वर्षीय युवक

राजधानी देहरादून में बुधवार रात चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज को 22 वर्षीय युवक चला रहा था। उस युवक के साथ 12 साल का उसका भांजा भी कार में सवार था।

देहरादून : एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि गाड़ी की स्पीड 70- 75 किलोमीटर प्रति घंटे की उस वक्त थी। आपको बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बाद लगातार छानबीन की और काफी मशक्कत के बाद कार के बारे में जानकारी मिली और उसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को भी बरामद किया। कार चालक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना राजपुर

दिनांक 12-03-2025 को थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास सड़क पर एक चण्डीगढ नम्बर की मर्सिडीज कार चालक द्वारा वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 04 व्यक्तियों व एक स्कूटी यू0के0 07-एई-5150 को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे 04 व्यक्तियो की मौके पर मृत्यू हो गयी तथा स्कूटी सवार 02 व्यक्ति घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र तथा एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर उपस्थित अधिकारियों तथा प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालक की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। घटना के सम्बन्ध में मृतक मंशाराम के चाचा संजय कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर धारा: 105, 125, 281, 324 (4) भा0न्या0सं0 के अन्तर्गत विवेचना की जा रही है।


घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई। घटना की प्रारम्भिक जांच में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा घटना में मर्सिडीज या उससे मिलते जुलते वाहन के संलिप्त होने की जानाकरी दी गई। जिस पर गठित टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा एएनपीआर कैमरों की सहायता सेघटना में शामिल मर्सिडीज जैसे वाहन की तलाश की गई तो घटना के समय घटना स्थल के पास से ऐसे कुल 11 वाहनों के गुजरने की जानकारी प्राप्त हुई, जिनमें से एक वाहन संख्या: सीएच-01-सीएन-0665 रंग सिल्वर ग्रे के एक साइड से क्षतिग्रस्त होने की पुलिस टीम को फुटेज प्राप्त हुई। जिस पर संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त वाहन हरबीर आटोमोबाइल्स एजेंसी, जिनके चण्डीगढ में महिन्द्रा के शोरूम हैं, उनके द्वारा रजिस्टर्ड कराया जाना पाया गया। जिस पर तत्काल रात्रि में ही एक टीम को चण्डीगढ रवाना किया गया। जहां टीम द्वारा वाहन की जानकारी की गई तो हरबीर आटोमोबाइल्स द्वारा फरवरी 2023 में उक्त वाहन को खरीदे जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

हरवीर आटोमोबाइल्स द्वारा जून 2023 में उक्त वाहन को दिल्ली के डीलर विन्नी आटोहब को बेचा गया। उक्त जानकारी के आधार पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया, जहां जानकारी करने पर उक्त वाहन को विन्नी आटोहब द्वारा अपने एक अन्य एंजेसी दिल्ली कार मॉल को ट्रांसफर करना ज्ञात हुआ। उक्त कार माल ऐजेंसी से जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा जिसका जाखन में आवास तथा व्यवसायिक कार्यालय है, के द्वारा खरीदे जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके अक्सर अपने व्यवसाय के सम्बन्ध में देहरादून आने जाने की जानकारी प्राप्त हुई। मर्सिडीज वाहन की तलाश के दौरान देहरादून में मोहब्बेवाला स्थित बर्कले मोटर्स प्रा0लिमि0 मर्सिडीज बेन्ज से जानकारी के दौरान भी उक्त नम्बर की मर्सिडीज गाडी के दिनांक: 29-11-24 को उक्त ऐजेन्सी में सर्विस सेन्टर में सर्विसिंग हेतु आने तथा उक्त वाहन का जतिन प्रसाद वर्मा के नाम पर होने पुष्टि हुई।

घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे चैकिंग एंव सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन को सहस्त्रधारा स्थित एक खाली प्लाट के पास से बरामद किया गया था। वाहन के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पास के ही एक फ्लैट में रहने वाले मोहित मलिक नाम के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को उनके परिचित वंश कत्याल द्वारा रात्रि में वंहा खडा किया गया है। रात्रि में वाहन को खडा करने के बाद वंश द्वारा उससे फोन पर सम्पर्क कर बताया गया था कि उसके वाहन में कुछ तकनीकि खराबी आ गयी है तथा उसके द्वारा अपने भांजे को जाखन छोडने के लिये उनसे उनकी स्कूटी मांगी थी तथा स्कूटी की चाभी उनके घर से ली थी, रात्रि में अपने भांजे को छोडने के बाद वंश कत्याल उनकी स्कूटी उन्हें वापस देकर चला गया था।
वाहन स्वामी जतिन प्रसाद वर्मा उपरोक्त से पूछताछ में भी उनके द्वारा उक्त वाहन को दिनांक: 12-03-25 को उसके साले वंश द्वारा ले जाने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वंश के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए करते हुए वंश उपरोक्त को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है तथा बी0बी0ए0 करने के बाद दिल्ली में जॉब करता था। दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था तथा वर्तमान में वाडिया इन्स्टीट्यूट के अपोजिट मोहित विहार में पी0जी0 पर रह रहा था। दिनाँक: 12-03-25 को वह अपने भांजे के साथ अपने जीजा की मर्सिडीज कार संख्या: सीएच-01-सीएन-0665 को लेकर राजपुर की ओर घूमने गया था। वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक 02 स्कूटियों के कार के सामने आने पर अभियुक्त की कार उनमें से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई तथा अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे 04 व्यक्तियों से जा टकराई। घटना के बाद उसके द्वारा उक्त कार को सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट पर खडा कर दिया तथा अपने एक परिचित मोहित से अपने भंाजे को छोडने के लिये उसकी स्कूटी मांगी गई। भांजे को जाखन में छोडकर उसके द्वारा मोहित की स्कूटी उसे वापस कर दी। अभियुक्त को आज पुलिस द्वारा आई0एस0बी0टी0 से गिरफ्तार किया गया।

नाम/पता अभियुक्त:-

वंश कत्याल पुत्र नरेश कत्याल निवासी: बुद्ध बाजार दुर्गा मन्दिर वाली गली निकट पुलिस थाना मुरादाबाद उम्र 22 वर्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular