Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडराधा रतूड़ी ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली

राधा रतूड़ी ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली

पत्रकार कुशलानंद और देवेंद्र आर्य ने सूचना आयुक्त की शपथ ली

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन में पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई।

इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार कुशला नन्द और पूर्व आयकर अधिकारी देवेन्द्र कुमार आर्य को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई।

राज्यपाल राधा रतूड़ी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तथा कुशला नन्द और देवेन्द्र कुमार आर्य को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, विधायक श्रीमती सविता कपूर, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, दिलीप सिंह कुंवर, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु सहित भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन सचिव विनोद सुमन ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular