देहरादून: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी. इस हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने की सूचना है. फिलहाल, सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. वहीं, इस आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना को संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर हमला बताया है.
पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग: जानकारी के मुताबिक, आज यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बैसरन नामक घास के मैदान आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें कई पर्यटक घायल हो गए. जबकि, 26 से ज्यादा पर्यटकों के मारे जाने की आशंका है. जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस जगह पर पैदल या घोड़ों के जरिए ही पहुंचा जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक अमानवीय और बर्बर कृत्य है। इस कायराना हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
आतंकवाद संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर हमला है। आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 22, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर काफी नजदीक से गोलियां चलाईं. इस आतंकी हमले के बाद पूरे पहलगाम क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी गाड़ियों की कड़ी जांच की जा रही है और सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है. वहीं, इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. पहलगाम आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक अमानवीय एवं बर्बर कृत्य है. इस कायराना हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आतंकवाद संस्कृति, शांति के साथ मानवता के मूल्यों पर हमला है. आतंकियों की जम्मू कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी भी कामयाब नहीं होगी. इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब इन आतंकियों को अवश्य मिलेगा.– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड