देहरादून: बीती देर शाम बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाम घोषित किए। जिसमें अध्यक्ष के तौर पर हेमंत द्विवेदी का नाम जबकि दो अन्य उपाध्यक्ष भी घोषित किए हैं।
अपनी नियुक्ति को लेकर बीकेटीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद दिया और वरिष्ठ पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि बीकेटीसी की अहम जिम्मेदारी जो उन्हें मिली है वह उसपर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी उनको बधाई देते हुए कहा कि बीकेटीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष घोषित करने के बाद जो अहम जिम्मेदारियां हैं उसको पूरा किया जाएगा और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को बेहतर रूप से सुचारू रखने में मदद मिलेगी।