Thursday, November 13, 2025
Homeदेश/विदेशदिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट, पीएम...

दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट, पीएम मोदी ने गृह मंत्री शाह से की बात

– Advertisement –

नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं. बम धमाके के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. देश भर में प्रमुख संस्थाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लिया है.

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस प्रमुख और खुफिया ब्यूरो के निदेशक से बात की. सूत्रों के अनुसार, शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और फोरेंसिक विज्ञान के प्रमुखों को मौके पर विशेषज्ञ दल भेजने का निर्देश दिया ताकि जांच में सहायता की जा सके और सबूत एकत्र किए जा सकें. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री शाह ने विस्फोट के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त, खुफिया ब्यूरो के निदेशक और केंद्रीय गृह सचिव से बात की. तीनों शीर्ष अधिकारियों ने शाह को घटना की जानकारी दी.

एएनआई ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के हवाले से बताया कि विस्फोट के बाद 15 लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया है. उनमें से आठ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक की हालत स्थिर है. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कई वाहन जलकर खाक हो गए.

सूत्रों के अनुसार, एनएसजी के विशेषज्ञ और एनआईए के जांच अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं. एनएसजी की टीम में विस्फोटक विशेषज्ञ शामिल हैं, जबकि एनआईए की टीम में आतंकवादी मामलों के अनुभवी अधिकारी शामिल हैं.

कांग्रेस ने गहन और त्वरित जांच की मांग की
कांग्रेस ने ऐतिहासिक लाल किले के पास कार ब्लास्ट की घटना को बेहद दुखद बताया और इसकी गहन और त्वरित जांच की मांग की. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट की खबर बेहद दुखद है. शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कई लोगों की जान चली गई है. दुख की इस घड़ी में, हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. सरकार को इस घटना की गहन और त्वरित जांच सुनिश्चित करनी चाहिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular